E Kranti क्या है ?

E Kranti का उद्देश्य उन सभी मुद्दों को उठाना जिनसे समाज कल्याण हो । विचार क्रांति के द्वारा ही समाज का कल्याण संभव है , लेकीन यह युग डिजिटल युग है इस लिए हम भी अपनी बात डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रख कर प्रसारित करेंगे । इसलिए इसे ई क्रांति का नाम दिया गया है । इस वैबसाइट के द्वारा हम भी आवाज उठाएंगे और समाज मे परिवर्तन लाने की कोशिश करेंगे ।

यह वैबसाइट किसी प्रकार के कंटैंट के लिए बाध्य नहीं है । किसी भी प्रकार की समाज के लिए उपयोगी कंटैंट हम यहाँ शेयर करेंगे और उस पर आप अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं ।

धर्म , शिक्षा , संस्कृति , कला , विज्ञान , इतिहास संबंधित कोई भी मुद्दा कोई भी राय यहाँ दी जा सकती है । बस इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा की अपनी राय देने के लिए विनम्र भाषा का उपयोग करें और किसी भी धर्म जाती समाज देश या मनुष्य की भावनाओं को ठेस न पहुंचे ।

1 thought on “E Kranti क्या है ?”

Leave a Comment